वसुंधरा के नए सलाहकार

May 14 2018


पिछले दिनों जब पार्टी हाईकमान के बुलावे पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली पधारी थीं और यहां दिल्ली में उन्हें हाईकमान के तेवर और उनकी मंशाओं का पता चला तो वह अपनी रणनीतियां बदलने को मजबूर हो गईं। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में उनकी मुलाकात स्वनामधन्य एक बड़े अंग्रेजी पत्रकार से हुईं, जो इन दिनों अपनी अखबार की संपादकी से बेदखल कर दिए गए हैं और यहीं दिल्ली से अपना एक न्यूज पोर्टल चलाते हैं, कहते हैं वसुंधरा ने इस पत्रकार को जयपुर बुलाया और अपना मीडिया मैनेजमेंट संभालने को कहा। वसुंधरा का मीडिया मैनेजमेंट अब परवान चढ़ने लगा है और उनको लेकर रोज़ एक बड़ी खबर प्लांट होने लगी हैं कि कैसे वह भाजपा हाईकमान के समक्ष नहीं झुकीं, उनके खास विधायक भी अब खुलकर कहने लगे हैं कि अगर वसुंधरा की इच्छा के विपरीत किसी नेता या विधायक को प्रदेश भाजपा की बागडोर सौंपी गई तो राजस्थान के भगवा खेमे में बगावत की चिंगारी फूट सकती है। कभी वसुंधरा जो कहती या करती थीं मीडिया उसे छापता या दिखाता था, आज मीडिया के एक खास ग्रुप के कहने व बताने पर महारानी अपने अभिनय का जौहर बिखेर रही हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!