चीन में भारत बोल आए वरुण

July 26 2017


एक ओर जहां राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर फंस गए, वहीं उनके चचेरे भाई वरुण गांधी सत्ता पक्ष के सांसद होने के बावजूद 12-13 जुलाई को चीन के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों में अपनी विद्वता का डंका बजा आए। वरुण को चीन के शंघाई और पीकिंग विश्वविद्यालय में वहां के छात्रों के समक्ष बोलना था, वरुण ने अपनी चीन यात्रा के संबंध में न केवल भारत के विदेश मंत्रालय अपितु राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को इसकी जानकारी दी। वे चीन में जहां-जहां गए, उनके साथ चीन में भारत के राजदूत विजय गोखले की उपस्थिति भी देखी गई। वरुण के लेक्चर का विशय था-’एक चमत्कार जिसका नाम भारत है।’ सबसे दिलचस्प तथ्य तो यह है कि इन दोनों विश्वविद्यालयों में जब वरुण से छात्रों ने वन-टू-वन सवाल पूछे तो उन सवालों में कहीं भी भारत-चीन के संबंधों में आई तल्खी नहीं झलक रही थी। छात्रों के ज्यादातर सवाल टैगौर, बुद्ध और आमिर खान को लेकर थे। यानी भारत व चीन के संबंधों में आई तल्खी से ये चीनी नौजवान बेखबर थे या उनके सवाल प्रायोजित मंशा के द्योतक थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!