सुल्तानपुर के वरुण

April 05 2014


सुल्तानपुर के भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी को सुर्खियों की सवारी गांठना खूब पसंद है, सो एक सुविचारित तरीके से वे अमेठी में अपने चचेरे भाई राहुल गांधी के स्वयंसेवी सहायता समूहों की तारीफ कर जाते हैं, अपने पूरे चुनावी अभियान को मोदी-मदद व मोदी लहर से अछूता रखते हैं, यहां तक कि सुल्तानपुर में 2 लाख 80 हजार आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जाकर भी उनका वोट और सपोर्ट मांगते हैं, यह वरुण बदल गए हैं, 2009 के चुनावों से निपट उलट छवि है यह, सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं, सुल्तानपुर में इनका मुख्य मुकाबला बसपा के बाहुबली पवन पांडे से हैं। वरुण इस बात से भी बेखबर लगते हैं कि उनके संसदीय क्षेत्र में अकेले ब्राह्मïणों की आबादी कोई 2 लाख 60 हजार है, यहां दलित वोट 4 लाख, कुर्मी वोट सवा लाख, राजपूत सवा लाख वोटर हैं। पवन पांडे एक ओर जहां दलित व ब्राह्मïण वोटों पर अपना फोकस कर रहे हैं। वहीं वरुण खुल कर कह रहे हैं कि उन्हें हर वर्ग का वोट चाहिए। और सुल्तानपुर को अपने पिता संजय गांधी की यादों से जोड़ कर वहां के मतदाताओं के साथ अपना एक भावनात्मक रिश्ता कायम करना चाहते हैं, यही वजह है कि ब्राह्मïण व राजपूत वोट तेजी से उनके पाले में आते दिख रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!