उत्तराखंड में आ सकता है सियासी उबाल

April 10 2017


सूत्र बताते हैं कि उत्तराखंड की त्रिवेंद रावत सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, पार्टी के अंदर असंतोष नित्य प्रति नई अंगड़ाईयां ले रहा है। खास कर कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं ने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भाजपा के अपने लोगों में भी असंतोष कम नहीं है, जैसे 3 बार के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने राज्य के निवर्त्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और किच्छा में भी रावत को हराने वाले राजेश शुक्ला को भी भगवा पार्टी ने ज्यादा तरजीह नहीं दी। न तो यतीश्वरानंद और न ही शुक्ला को भाजपा सरकार मंत्री मंत्री बनाया गया। विजय बहुगुणा के लोगों को हालांकि थोकभाव में भाजपा ने टिकट दिए, पर बहुगुणा के पुत्र सौरभ को भी मंत्री नहीं बनाया गया। राज्य के पहले विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर को भी मंत्री बनने का मौका नहीं मिल पाया। विजय बहुगुणा के जिन लोगों को सरकार में लिया गया है उन्हें भी हल्के-फुलके मंत्रालय दिए गए हैं। वैसे भी सरकार में सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओम प्रकाश की तूती बोलती है, इस बात को लेकर भी भगवा विधायकों में किंचित नाराजगी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!