| …और अंत में |
|
May 07 2018 |
|
सहारा समूह से जुड़े पत्रकार उपेंद्र राय को जब से सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, इस मामले की रोज-बेरोज नई परतें खुल रही है। माना जा रहा है कि उपेंद्र राय के बहाने कार्ति व पीसी चिदंबरम को साधने की बाजीगरी हो रही है, इस बहाने टूजी मामले के जिन्न को फिर से बोतल से बाहर निकाला जा सकता है। सूत्रों की मानें तो पत्रकार राय के पास तकरीबन 800 करोड़ की संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है, इसमें इनकी 30 से ज्यादा लक्जरी गाडि़यों का काफिला भी शामिल बताया जा रहा है, सूत्र बताते हैं कि उपेंद्र राय के पास से सरकारी विभागों से जुड़े सैंकड़ों डॉसियर, उनकी सर्विस फाइलों की बरामदगी की गई है, वैसे भी राय पिछले काफी समय से न सिर्फ ईडी के निषाने पर थे, बल्कि उन्हें सीबीआई की अनवांटेड लोगों की सूची में भी शामिल बताया जा रहा था। (एनटीआई-gossipguru.in) |
| Feedback |