भारतीय मीडिया की असलियत की खुली पोल

July 01 2020


लद्दाख की गलवान घाटी में जब हमारी फौज की चीनी फौज के साथ हिंसक झड़प हो गई तो उसे कवर करने के लिए दिल्ली से नामचीन पत्रकारों की एक बड़ी टोली लेह पहुंची, चूंकि यह कोरोना संक्रमण का काल है इसे देखते हुए वहां के प्रशासन ने पत्रकारों की टीम को लेह एयरपोर्ट से ही कवर कर लिया और उनसे कहा गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हें 7 दिनों तक उनके संबंधित होटल के कमरों में ही क्वारेंटीन रहना पड़ेगा पर टीवी न्यूज जगत की कुछ नामचीन और उत्साही पत्रकार कहां मानने वाली थीं, जब वे अपने क्रू के साथ होटल के बाहर निकलने लगीं तो होटल के मुख्यद्वार पर तैनात पुलिस ने उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया। सो इन नामचीनों ने चीन को गरियाने का एक रास्ता निकाला और अपने होटल की छत पर जाकर वहीं से रिपोर्टिंग करने लगे और वहीं खड़े होकर उन्होंने नंबर वन बने रहने की होड़ में अपने दर्शकों को पीस टू कैमरा में गलवान घाटी के दर्शन भी करा दिए, जो वहां से सैंकड़ों मील दूर अवस्थित थी, अब लद्दाख के नागरिक सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर टीवी चैनलों की इन करतूतों का भंडाफोड़ कर रहे हैं, सो अब ये उत्साही रिपोर्टर लद्दाख के म्यूजियम की रिपोर्ट दिखाने में जुट गए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!