तोगड़िया की विहिप से छुट्टी?

January 24 2018


सूत्र बताते हैं कि पिछले पखवाड़े विहिप कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आहूत थी, जिसमें संघ के पर्यवेक्षक के तौर पर संघ के नंबर दो भैय्याजी जोशी भी मौजूद थे। सूत्र बताते है कि इस बैठक में तय हुआ कि अब जरुरी हो गया है कि विहिप को एक नया चेहरा-मोहरा दिया जाए, चुनांचे विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी और इसके ओवरसीज मामलों के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जो लंबे समय से संगठन में कुंडली मारे बैठे हैं, उनकी जगह नए लोगों को संगठन में लाया जाए। कहते हैं कि इस प्रस्ताव का तोगड़िया की ओर से तीव्र विरोध सामने आया, तोगड़िया का कहना था कि ऐसे मनमाने तरीके से किसी को हटाया नहीं जा सकता, अगर ऐसा है तो फिर संगठन के चुनाव करवाने चाहिए। कहते है इस बात का संघ ने बहुत बुरा माना और जब इन दिनों इलाहाबाद में विश्व हिंदू परिषद का संत सम्मेलन आहूत है, उसमें विहिप के वरिष्ठ सदस्य स्वामी चिन्मयानन्द की ओर से पत्रकारों को यह संकेत मिल गए हैं कि प्रवीण तोगड़िया समेत कुछ अन्य नेताओं की विहिप से छुट्टी कर दी गई है। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में आपको विहिप दो खेमों में बंटा हुआ दिखाई दे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!