ममता की नसीहतों को अमल में लाते टीमएमसी सांसद |
July 28 2021 |
तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने पार्टी सांसदों को साफ हिदायत दी है कि दोनों सदनों में विपक्ष की बड़ी स्पेस उन्हें ही कवर करनी है। अपनी नेता के इनपुट के बाद ही टीएमसी सांसद सदन के अंदर और सदन के बाहर कुछ इस कदर छाए रहे कि उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को भी ओवरशेडो कर दिया। सवाल है कि क्या यह इन्हीं नसीहतों का फलित था कि जब नए रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैश्णव उच्च सदन में पेगासस जासूसी मामले में अपना बयान देने जा रहे थे तो तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने उनके हाथों से बयान की काॅपी छीन कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर हवा में उड़ा दिए। वहीं ममता ने भी इस बुधवार को शहीदी दिवस के मौके पर अपने राष्ट्रीय मिशन का आगाज़ कर दिया है। उन्होंने अपनी वर्चुअल रैली में बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों को भी संबोधित किया, ममता ने अपना ज्यादातर भाषण हिंदी में दिया और कहा कि जब तक भाजपा पूरे देश से साफ नहीं हो जाती, तब तक सभी राज्यों में ‘खेला होगा’ यानी यह एक तरह से ममता की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा का ही ऐलान था। |
Feedback |