तिवारी को अपनी बारी का इंतजार

March 19 2018


मनीष तिवारी को अब भी भले अहमद पटेल कैंप का एक प्रखर योद्धा माना जाता हो पर पिछले कुछ समय से वे अपनी सियासी प्रोजिशनिंग बदलने की कवायदों में जुटे हैं। सनद रहे कि मनीष वाशिंगटन स्थित प्रतिष्ठित अटलांटिक काऊंसिल के मेंबर हैं, इस नाते उनका अमरीका आना-जाना लगा रहता है, पिछले दिनों भी वे इस काऊंसिल की मीटिंग के सिलसिले में वाशिंगटन में थे, कहा जाता है कि इस काऊंसिल के कई लोगों को अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ब्रेकफास्ट पर न्यौता भेजा था, इसमें मनीष भी शामिल हुए। कहते हैं राहुल गांधी के पिछले अमरीकी दौरे को सफल बनाने के लिए मनीष ने सैम पित्रोदा के साथ मिलकर काफी मेहनत की थी। सूत्रों की मानें तो अब राहुल महत्वपूर्ण कानूनी व विदेशी मामलों में मनीष की राय को तरजीह देने लगे हैं। मनीष करीबियों को उम्मीद थी कि इस बार के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में उनका भी नाम होगा, पर कहते हैं मनीष ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है, पर देखना दिलचस्प रहेगा कि पार्टी उन्हें लुधियाना या चंडीगढ़ कहां से चुनावी मैदान में उतारती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!