नेताजी कहिन

November 30 2015


सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कस ली है। सूत्र बताते हैं कि सपा प्रमुख ने अपनी एक कोर कमेटी की बैठक में अपने लोगों से कहा कि यूपी का आने वाला चुनाव न तो विकास के नाम पर लड़ा जाएगा और न ही धर्म या सांप्रदायिकता के नाम पर क्योंकि बिहार में भाजपा ने यह एक्सपेरिमेंट करके देख लिया है जिसमें वह बुरी तरह फेल हुई है। सो बतौर नेताजी यूपी का अगला चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा, जिसमें लॉ एंड आर्डर सबसे प्रमुख मुद्दा बनकर उभरेगा। सो नेताजी ने अपने मुख्यमंत्री पुत्र से राज्य की कानून व्यवस्था पर खास ध्यान देने को कहा है, नेताजी को भी कहीं न कहीं इस बात का अहसास है कि आज यूपी में कानून-व्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर में है। सूत्र बताते हैं कि नेताजी ने अपने खास लोगों को चेताते हुए एक खुफिया रिपोर्ट का हवाला दिया है कि अगर आज यूपी में चुनाव हो जाए तो बसपा को 150-160, सपा को 70-80, भाजपा को 60-70 और कांग्रेस को 50-60 सीटें मिल सकती है। पर बड़ी देर कर दी हुजूर जागते-जागते।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!