राहुल गांधी की तीन भूल

September 06 2015


युवा शक्ति और स्वभावजन्य आक्रमकता से लैस कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में 44 सीटों वाली कांग्रेस को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं, पर अपनी धुंआधार रफ्तार की वजह से वे अक्सरा गलती कर जाते हैं। सबसे ताजा उदाहरण पंजाब कांग्रेस के धुंरधर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का है। पंजाब के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैप्टन राहुल से वन टू वन बात करना चाहते थे। चूंकि अमरिंदर ने राहुल को उनके छुटपन से देखा है, चुनांचे वे राहुल को अब भी ’बाबा’ का ही संबोधन देते हैं, सो कैप्टन ने राहुल के तुगलक लेन स्थित आवास पर फोन कर कहा-’बाबा से कहो मुझे उनको साथ लंच करना है, इस सप्ताह जब भी फुरसत में हों, तो बुला लें।’ कुछ दिनों के उपरांत राहुल का काम काज देख रहे पूर्व आईएएस और कांग्रेस के दलित नेता राजू कैप्टन को फोन करके कहते हैं कि ’वे बाजवा जी के साथ राहुल से मिलने उनके घर आ जाएं। क्योंकि राहुल जी को बाजवा जी की मौजूदगी में ही आपसे बात करनी है।’ यह सुनना था कि कैप्टन बेतरह बिदक गए और अब तलक सूत्रों के हवाले से यही खबर मिल रही है कि उन्होंने राहुल से मिलना अब तक गवारा ही नहीं किया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!