फीका पड़ता भगवा रंग

April 26 2015


जनता परिवार के ताजा एका प्रयासों के परिदृश्य में देश की एक प्रमुख जनमत सर्वेक्षण एजेंसी ने अभी बिहार में ताजा-ताजा पब्लिक ओपिनियन सर्वे करवाया है। इस सर्वे में लालू, नीतीश, वाम दल और कांग्रेस गठबंधन बनाम भाजपा की लड़ाई के आलोक में बिहार के आसन्न विधानसभा चुनावों की एक तस्वीर पेश करने की चेष्टा हुई है, इस सर्वेक्षण के नतीजों ने यकीनन भाजपा का विश्वास हिलाकर रख दिया होगा। इस सर्वेक्षण नतीजों में राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति को 38 में से 18, उपेंद्र कुशवाहा को 17 में से 7, जीतन राम मांझी को 22 में से 7 और भाजपा को 165 में से 57 सीटें मिलने की बात कही गई है, यानी अगर चुनावी नतीजे इसी अनुरूप रहे तो बिहार में एनडीए को 90-95 तथा एकीकृत जनता परिवार को 132-136 सीटें मिलने की संभावना है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!