राहुल की नाराजगी की वजह |
February 04 2015 |
कांग्रेस से जुड़े एक प्रमुख सूत्र का दावा है कि जयंती के मंत्री रहते उनकी शिकायत देश के एक प्रमुख उद्योगपति (जो ऑटो मोबाइल सेक्टर से जुड़े हैं) ने राहुल गांधी से की और कहा कि उनके उद्योग समूह के पर्यावरण क्लीयरेंस की फाइल को कुछ अपेक्षाओं के साथ जानबूझ कर रोका जा रहा है। कहते हैं इस उद्योगपति ने जयंती से जुड़े एक करीबी व्यक्ति का नाम भी राहुल के समक्ष उद्धृत किया। नाराज राहुल ने अगले ही रोज इस बाबत सोनिया व मनमोहन से बात की। उसी रोज दोपहर में मनमोहन ने जयंती को अपने दफ्तर में बुलाया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा चाहती है कि वो तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दें, सनद रहे कि इसके अगले रोज जब राहुल गांधी फिक्की की एक बैठक में बोलने गए तो उन्होंने देश के उद्योगपतियों से खुलकर कहा कि ‘अब पर्यावरण क्लीयरेंस के नाम पर उनके औद्योगिक रफ्तार को रोकने का दुस्साहस कोई नहीं करेगा, क्योंकि सरकार ने इस बाबत बाधा दूर कर ली है।’ |
Feedback |