पासवान को अजातशत्रु मानते हैं पीएम |
May 23 2016 |
पिछली दो-तीन कैबिनेट मीटिंग से केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान गैर हाजि़र रह रहे थे और उनके बारे में कयासों के दौर गर्म थे कि मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल में उनकी छुट्टी हो सकती है। पर इस दफे जब राम विलास कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने उनकी दिल खोल कर तारीफ कर डाली, पीएम ने कहा कि राम विलास जी हमारे सबसे वरिष्टतम मंत्रियों में से एक हैं। ये सचमुच अजातशत्रु हैं, जिनका कोई शत्रु नहीं है, क्योंकि इनसे कोई नाराज़ हो ही नहीं सकता। कैबिनेट की बैठक से बाहर निकल कर बिहार के ही एक कैबिनेट मंत्री ने अपने मंहलगे पत्रकारों को टिप्स दिए-‘ अजातशत्रु का मतलब समझे? कि इनका किसी भी दल में कोई दुश्मन नहीं है, ये कहीं भी जा सकते हैं। सो यह प्रशंसा नहीं, प्रधानमंत्री जी ने अपने अंदाज में इनकी खिंचाई की है।’ दरअसल राम विलास ने अपने मंत्रालय के सचिव से कोई फाइल आगे बढ़ाने को कहा था, सूत्र बताते हैं कि इस पर उनके सचिव ने उन्हें ताकीद की कि इस बाबत वे पहले नृपेंद्र मिश्र से मिल कर बात कर लें, इस पर पासवान जी बिदक गए, बोले-‘मैं पांच टर्म मंत्री रह चुका हूं, मेरा किसी से मिलने में कोई इंटरेस्ट नहीं, मुझसे जिनको मिलना है, वे मेरे घर या दफ्तर आ जाएं।’ कहते हैं इस बात की जानकारी पीएम को दे दी गई थी, जिन्होंने इस पूरे मामले को अपने अंदाज में निबटा दिया। |
Feedback |