सुल्तानपुर का नया सुल्तान

December 28 2013


सुल्तानपुर संसदीय सीट पर इस दफे रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीट से कांग्रेस के निर्वाचित सांसद राजा संजय सिंह भाजपा के पाले में आने को तैयार बैठे हैं, वे लोकसभा का अगला चुनाव राहुल या सोनिया के खिलाफ अमेठी से लड़ सकते हैं। गांधी परिवार के भगवा चिराग वरुण गांधी इस दफे पीलीभीत के बजाए सुल्तानपुर के सुल्तान बनने की तैयारी में है। उन्हें वहां दो बाहुबलियों से चुनौती मिल रही है, एक तो सपा के अतीक अहमद, दूसरे बसपा के प्रत्याशी पवन पांडे। अतीक पहले ही कह चुके हैं कि वरुण की जितनी उम्र है, उतने तो उनके ऊपर विभिन्न अदालतों में मुकदमे चल रहे हैं। वैसे भी सुल्तानपुर में महज दो से ढाई लाख मुस्लिम वोट है, वहीं पवन पांडे बसपा सांसद राकेश पांडे के भाई हैं। पवन पहले मुंबई में रहते थे और शिवसेना से जुड़े थे, इस नाते बाबरी मस्जिद विध्वंस में भी उनका नाम आता है। ‘आप’ यहां से अपने प्रवक्ता संजय सिंह को मैदान में उतार रही है। ओडिशा से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल संजय घाट-घाट का पानी पी चुके हैं, वे पहले सपा विधायक अनूप सांडा के सहयोगी रह चुके हैं, संजय उनका पेट्रोल पंप और पीआर देखते थे, जब सांडा पर रेप के आरोप प्रमाणित हो गए तो संजय अमर सिंह के बगलगीर हो गए और रघु ठाकुर के साथ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया, फिर अपनी एक स्वयंसेवी संस्था बना ली, मनीष सिसौदिया उन्हें ‘आप’ में लेकर आए। यानी वरुण गांधी सुल्तानपुर के अगले सुल्तान दिखते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!