रसमय होता बनारस

February 16 2014


वाराणसी संसदीय क्षेत्र का चुनाव इस दफे खासा दिलचस्प होने वाला है, पहली बार काशी नरेश परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतर रहा है, काशी नरेश के पोते पहले कांग्रेस से टिकट चाह रहे थे, पर राहुल गांधी ने इस पर सोचने में बहुत वक़्त लगा दिया, तो सपा ने इस मौके को लपकते हुए काशी नरेश परिवार को अपना टिकट ऑफर कर दिया, आप के टिकट पर यहां से जेएनयू के प्रोफेसर आनंद कुमार मैदान में उतरने वाले हैं, इन स्थितियों में भगवा पार्टी के उम्मीदवार मुरली मनोहर जोशी की संभावनाओं पर ग्रहण लग सकता है, क्योंकि बनारस की जनता अपने जनप्रतिनिधि जोशी से खासी नाखुश बताई जाती है, उनपर सदा से यह आरोप भी लगता रहा है कि वे वाराणसी में यदा-कदा ही दिखते हैं, दिल्ली में ज्यादा बने रहते हैं। इसीलिए पूर्वांचल के भाजपा नेताओं ने मोदी के समक्ष यह गुहार भी लगाई थी कि वे इस दफे का चुनाव बनारस से लड़ें, संघ ने एक मुहिम चलाकर जोशी जैसे बुजुर्ग नेताओं को राज्यसभा में भेजने का उपक्रम भी चलाया पर जोशी इसके लिए राजी नहीं हुए। सो, मोदी को वाराणसी से लड़ाने का सपना फिलहाल तो भाजपा के लिए टेढ़ी खीर नज़र आ रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!