मोदीमय होता अमरीका

September 21 2014


अमरीका में मोदी के स्वागत को लेकर वहां के भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखा जा सकता है, अकेले अमरीका में 60 हजार से ज्यादा भारतीय डॉक्टर कार्यरत हैं। भारतीय डॉक्टरों को मोदी के साथ जोड़ने के लिए जो कमेटी बनी है, उसमें आपी के प्रेसिडेंट डा. जहांगी दार, डा. भरत बिराई और न्यूयॉर्क के अल्बर्ट आईंसटीन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत यंग डॉक्टर ऋषभ मिश्र शामिल हैं। इस कमेटी ने पहले भारतीय डॉक्टरों से 1.5 मिलियन डॉलर चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा था, पर कुछ दिनों में ही यह आंकड़ा 1.6 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, तो चंदा उगाही का अभियान बंद करना पड़ा। पहले न्यूयॉर्क के ताज पियरे होटल में मोदी के संग 783 भारतवंशियों का डिनर रखा गया था, पर बाद में यह संख्या जब काफी बढ़ गई तो न्यूयॉर्क पैलेस होटल में एक और डिनर रखा गया है। सनद रहे कि मोदी अपने कारवां के साथ इसी न्यूयॉर्क पैलेस होटल में रूकने वाले हैं, न्यूयॉर्क के मेडिसन स्वॉयर टाइम्स में होने वाली मोदी की सभा में भारतीय समुदाय के लोगों के शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क मेट्रो ने न्यूजर्सी व कनेक्टीकट से विशेष ट्रेनें भी चलवाई है। यानी मोदी की अमरीका यात्रा को भव्यता देने के लिए पूरा भारतीय समुदाय एकजुट है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!