| …और अंत में |
|
September 06 2014 |
|
जब से राजीव प्रताप रूढ़ी संसदीय ऊर्जा कमेटी के अध्यक्ष बने हैं तब से वे बेहद ही व्यथित हैं, उन्हें लगता है कि अब मोदी मंत्रिमंडल में वे शायद ही जगह पा सकें, वहीं छत्तीसगढ़ के रमेश बैंस और हिमाचल के जेपी नड्डा इस बात से बेतरह खुश बताए जाते हैं कि इन दोनों को किसी भी संसदीय कमेटी की कमान नहीं सौंपी गई है यानी मोदी मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल में इनकी किस्मत चमक सकती है। |
| Feedback |