बदलेगा ईवीएम में कमल

August 31 2014


इस बार केंद्र में कमल क्या खिला और इस कदर खिला कि कमल निशान को लेकर पार्टी की दीवानगी परवान चढ़ गई है। पार्टी के रणनीतिकारों ने यह तय किया है कि चूंकि ईवीएम मशीन में पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में दिखता है तो इसकी समानता बनाए रखने के लिए क्यों न पूरे प्रचार सामग्री में कमल को कलर के बजाए ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में ही रखा जाए। दूसरा, पार्टी को लगता है कि ईवीएम में जो कमल का निशान दिखता है उसके किनारे बहुत पतले और धूमिल हैं, चुनांचे इसकी आउटलाइन को और मोटा किए जाने की जरूरत है। सूत्र बताते हैं कि इस बाबत जल्द ही पार्टी चुनाव आयोग में एक प्रतिवेदन दाखिल कर सकती है कि ईवीएम में कमल की सही आकृति कैसे उभर सके इस हेतु आयोग प्रयास करे। यानी कमल निशान के आउटलाइन को और गहरा किया जाए, सचमुच यह मोदी युग के आगाज की आहट है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!