’द इंडियन मेट्रोपोलिस’ : वरुण की नई किताब

February 20 2023


गांधी परिवार के एक देदीप्यमान चिराग वरुण गांधी के बड़े भाई राहुल जब 3,600 किलोमीटर पैदल चल कर भारत जोड़ने का यत्न कर रहे थे, तो स्वभाव से कवि और रुचि से अध्येता वरुण नगरीकरण पर अपनी महत्वाकांक्षी पुस्तक ’द इंडियन मेट्रोपोलिस’ की प्रस्तुति को अंतिम रूप देने में जुटे थे। 824 पृष्ठों वाली इस भीमकाय पुस्तक ने आते ही मार्केट में धूम मचा दी और अपने पूर्ववर्ती प्रकाशनों की तरह धूम-धड़ाके के साथ ’बेस्ट सेलर’ श्रेणी में शुमार हो गई। 1,500 रुपए वाली इस पुस्तक को प्रकाशित करने वाले रूपा पब्लिकेशंस का दावा है कि ’इस किताब ने मार्केट में आते ही बिक्री के तमाम रिकार्ड तोड़ डाले। पहले दो दिन में ही इस पुस्तक की सात हजार से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी है।’ प्रकाशक का दावा है कि ’उनका पहला प्रिंट रन ही एक लाख प्रतियों का है।’ प्रकाशक का यह भी कहना है कि ’वे बिक्री के इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे क्योंकि इस पुस्तक ने आते ही एक बड़ा ‘हाईप’ बना लिया है।’ वरुण ने अपनी इस महत्वाकांक्षी पुस्तक में नगरीकरण के विभिन्न प्रारूपों और उनकी चुनौतियों का बेहद विस्तार से जिक्र किया है। आठ अध्यायों में समाहित इस अनुसंधानकारी पुस्तक में वाटर और सैनिटेशन, शहर में अपराध, स्वास्थ्य व्यवस्था, शहरी परिवहन, शहरी बेरोजगारी, सबके लिए सुगम घर जैसे जरूरी मुद्दों की गहन पड़ताल की गयी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!