बिखर रहा एनडीए का कुनबा

March 12 2018


एनडीए के कुनबे में दरार दिखने लगी है, टीडीपी ने भले ही एनडीए न छोड़ा हो पर वह एनडीए सरकार का साथ छोड़ गई है। शिवसेना तो संसद के अंदर और बाहर विपक्ष के सुर में सुर मिलाती दिखती है। ताज़ा-ताज़ा बागी रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान दिख रहे हैं, जो अभी से 2019 के चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं, पर चिराग को लगता है कि भाजपा लोक जनशक्ति पार्टी के लिए बेहद कम सीटें छोड़ने का इरादा रखती है, चुनांचे उन्होंने भी अभी से अपने तेवर बदल लिए हैं। यूपी में ओम प्रकाश राजभर एनडीए का साथ छोड़ने के लिए एकदम से तैयार बैठे हैं। तो वहीं बिहार में उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपने तेवर बदल लिए हैं, सूत्र बताते हैं कि कुशवाहा की लालू की आरजेडी से बात हो चुकी है। लालू की पार्टी कुशवाहा के लिए विधानसभा की 40 सीटें छोड़ने को राजी हो गई है। अपने बिखरते कुनबे को बचाने के लिए शाह की क्या तैयारी है, जब वे त्रिपुरा के जश्न से बाहर निकलेंगे तो इसका भी पता चल जाएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!