शीला की आत्मकथा का सिला

January 24 2018


इस 27 जनवरी को जयपुर के लिटररी फेस्टिवल में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की आत्मकथा “सिटिजन दिल्लीः माइ टाइम, माइ लाइफ” रिलीज होने जा रही है। इस पुस्तक को ब्लूम्सबेरी ने प्रकाशित किया है। अभी इस आत्मकथा का विमोचन नहीं हुआ है और अभी से इस पुस्तक को लेकर गांधी परिवार की घिग्गी बंध गई है। सूत्र बताते हैं कि इस आत्मकथा में शीला दीक्षित ने कई बड़े रहस्यों से पर्दा उठाया है, खासकर कॉमनवेल्थ घोटाला को लेकर भी बड़े विस्तार से बताया है। और जानने वाले जानते हैं कि कॉमनवेल्थ घोटाले के तार कथित तौर पर राबर्ट वाड्रा यानी गांधी परिवार से जुड़े बताए जाते हैं। कांग्रेस अभी से डैमेज कंट्रोल के प्रयासों में जुट गई है। पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली के कई सीनियर कांग्रेसी नेताओं को अपने घर भोजन पर बुलाया और इस पुस्तक के रहस्यों से पर्दा उठने के बाद की स्थिति को हैंडिल करने के सुझाव मांगे। एक सुझाव तो यह भी आया कि श्रीमती दीक्षित से फिलहाल पुस्तक का विमोचन रोकने को कहा जाए, पर इतना तो सब जानते हैं कि अब पानी सिर से उपर निकल चुका है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!