बिहार में कांग्रेस सिमटी

August 09 2015


तीन रोज पूर्व नीतीष और लालू की सोनिया व राहुल से बिहार चुनाव के संदर्भ में लंबी बातचीत हुई। जहां नीतीष की राहुल से बात हुई, वहीं लालू आदतन सोनिया के साथ सामंजस्य बिठाने में ज्यादा सहज रहते हैं, चुनांचे उनकी सोनिया के साथ लंबी बातचीत हुई। नीतीष और लालू दोनों का समवेत स्वरों में कांग्रेस से यह आग्रह था कि चूंकि बिहार में मोदी के रथ को रोकना जरूरी है, चुनांचे कांग्रेस को अपनी सीटों की डिमांड कम करनी होगी। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने बिहार में अपने लिए 40 और सहयोगी राकांपा के लिए 3 सीटों की मांग की है, जबकि लालू व नीतीष की राय कांग्रेस व राकांपा के लिए 25-30 सीटें छोड़ने की है, ये दोनों ही नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए 105-105 सीटें चाहते हैं और बाकी बची 33 सीटें कांग्रेस, राकांपा व वामपंथी दलों के लिए छोड़ना चाहते हैं। इन दोनों नेताओं का यह भी कहना था कि उन्होंने हालिया दिनों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए 4 सीटें छोड़ दी थीं, पर कांग्रेस इस चुनाव में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्षन नहीं कर पाई। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सोनिया-राहुल ने मोटे तौर पर लालू-नीतीष के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है, क्योंकि कांग्रेस किसी भी तरह बिहार में भगवा कमल के प्रस्फुटन पर ब्रेक लगाना चाहती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!