मोदी बनाम श्रीनिवासन की जंग

July 05 2015


आईपीएल के खेल में यह खेल जितना मैदान में खेला जाता है उतना ही मैदान से बाहर भी। ललित मोदी जब आईपीएल कमिश्नर पद से हटाए गए, इसको लेकर उनकी और श्रीनिवासन में बेतरह ठन गई, श्रीनिवासन से जुड़े एक भरोसेमंद सूत्र का दावा है कि ललित मोदी ने श्रीनिवासन और अरुण जेटली के ई-मेल अकाऊंट हैक करने के लिए एक इस्रायली एजेंसी की मदद ली और कथित तौर पर इस मद में कोई 16 करोड़ रुपयों का भुगतान किया। पर श्रीनिवासन ने भी उतनी ही शिद्दत से दुश्मनी निभाते हुए एक और इस्रायली एजेंसी की मदद ली, कहा जाता है कि इस मद में कोई एक मिलियन पाउंड का भुगतान हुआ। इसी एजेंसी ने कथित तौर पर ललित मोदी के ई-मेल अकाऊंट हैक कर कई ऐसे अहम दस्तावेज हासिल किए जो आज मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं और जिसके तार सुषमा व वसुंधरा से जुड़े हैं। सूत्र बताते हैं कि आईपीएल के प्रसारण अधिकार देने के नाम पर ललित मोदी का एक विदेशी चैनल के साथ करार हुआ था और कोई 450 करोड़ रुपयों की डील हुई थी, चैनल ने पहली किस्त के तौर 125 करोड़ रुपए ट्रांस्फर भी कर दिए थे, पर आज भी बीसीसीआई को उन पैसों का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। …अजगर सा अतीत कुंडली मारे बैठा है, भोर की पहली किरण फूटने को है बैचेन, पर अंधेरा उसी से टेक लगाए उंकडूं बैठा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!