मुख्यमंत्री का फुटबॉल प्रेम

July 20 2014


पिछले कई दिनों से मेघालय के मुख्यमंत्री डा. मुकुल संगमा अपने दल बल के साथ ब्राजील में विश्व कप फुटबॉल मैचों का आनंद उठा रहे थे, उनकी अनुपस्थिति में उनका सारा काम-धाम असम कैडर के 1979 बैच के आईएएस और उनके सचिव विनयशील ओबराय देख रहे थे, जिन्हें डेपुटेशन पर दिल्ली आना था, इनकी बहाली मेनका गांधी के मंत्रालय महिला व बाल कल्याण में बतौर सचिव हो गई है, मेनका के मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल का तबादला वेंकैया के नगर विकास मंत्रालय में हो चुका है। अग्रवाल से मेनका गांधी के रिश्ते कतिपय मधुर नहीं रहे, इसी वजह से जल्दी-जल्दी में उनकी रूखसती की इबारत लिखी गई। अब वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है सो अगर अब मुकुल संगमा अपने सचिव को पद मुक्त करें तो वह भी दिल्ली की ठौर पकड़ सकें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!