सानिया पर मेहरबान मुख्यमंत्री |
September 13 2014 |
पर पत्रकारों पर आग उगलने वाले यही चंद्रशेखर राव सानिया मिर्ज़ा सरीखी टेनिस स्टार पर दिलोजां से मेहरबान हैं, जब यूएस ओपन में भाग लेने सानिया न्यूयॉर्क जा रही थीं तो राज के खजाने से मुख्यमंत्री ने उन्हें एक करोड़ कैश में प्रोत्साहन राशि की तौर पर भेंट की। यूएस ओपन में जब सानिया मिक्स डबल का खिताब जीत गईं तो फिर से मुख्यमंत्री ने उन्हें एक करोड़ रुपयों का चेक भेंट किया। राव को लगता है कि जब से सानिया तेलांगना राज्य की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं उनके खेल में अपेक्षित सुधार आ गया है। सानिया भी मानती हैं कि जब से उन्हें राव मिले हैं वह ज्यादा ‘फोकस’ हो गई हैं। |
Feedback |