नौकरशाहों की पौ बारह

September 14 2016


सत्ता और नौकरशाही का भले ही चोली दामन का साथ हो, पर जब नौकरशाही ही सियासत के खेल में उतर आए तो यकीनन सत्ता के चेहरे को विद्रूप होने से कोई नहीं रोक सकेगा। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में एक अजीब सा नज़ारा देखने को मिल रहा है। सूत्र बताते हैं कि सपा और बसपा के कुछ टिकटों को बांटने का जिम्मा भी यूपी कैडर के कुछ आईएएस अफसरों ने उठा रखा है। वह न सिर्फ अपने मनमाफिक लोगों को इन पार्टियों के टिकट दिलवाने की पैरवी कर रहे हैं बल्कि पार्टी आलाकमान से यह सुनिश्चित भी कर रहे हैं कि इन उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने का सारा खर्च भी वे स्वयं उठाएंगे और उन्हें जिताने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देंगे। देखिए ज़रा सियासत भी क्या-क्या रंग बदलती है!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!