बोल्ड और बिंदास

June 19 2023


यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने बोल्ड और बिंदास फैसलों के लिए जाने जाते हैं। जब गोरखपुर के लोगों ने ‘ाहर की संकरी होती सड़कों की उनसे शिकायत की तो उन्होंने एक झटके में सड़क के किनारे बनी अतिक्रमित दुकानों को तुड़वा कर उन्हें पीछे करवा दिया ताकि लोगों को घंटों के जाम से मुक्ति मिल सके। फिर योगी को शिकायत मिली खास कर वहां रहने वाली महिला व लड़कियों से कि रामगढ़ ताल के इलाके से उनका गुजरना दुश्वार हुआ जाता है, तो योगी ने इस झील को ही एक पिकनिक स्पॉट में तब्दील करा डाला जहां दिन रात लोगों की चहल-पहल बनी रहती है। लड़कियां अब देरतलक ‘पिकनिक’ कर सकती है। राज्य के पुलिस अधिकारियों और ब्यूरोक्रेट्स का कहना है कि उन्हें यहां फोन पर सीएम या सीएम आॅफिस से भी कोई हर वक्त निर्देश नहीं आता जिससे कि वे मुक्त भाव से अपने काम को अंजाम देते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!