ठाकुर विधायकों का राजनाथ प्रेम

August 03 2014


सपा के ठाकुर विधायकों की राजनाथ सिंह से क्या गहरी छनती है, सो पिछले महीने की 10 तारीख को राजनाथ को उनके जन्म दिन पर बधाई देने के लिए लखनऊ से सजातीय सपा विधायकों का पूरा जमावड़ा जुटा था, इन सपा विधायकों का राजनाथ प्रेम इस कदर हिलौरे मार रहा है कि वे किसी भी क्षण भाजपा में आने को तैयार हैं। मुलायम सिंह ने अपने इन ठाकुर विधायकों को एक साथ अपने घर मुलाकात के लिए बुलाया और उनसे सपाट लहजे में पूछा कि ‘क्या वे बीजेपी ज्वॉइन करना चाहते हैं?’ हक्का-बक्का रह गए विधायकों को शक था कि उनके बीच कोई विभिषण है, जिसने इस बात की जानकारी नेताजी को दे दी, पर कम विधायकों को इस बात का इल्म था कि नेताजी व राजनाथ सिंह में कितनी गहरी छनती है, लखनऊ प्रकरण याद करिए जब राजनाथ के चाहने से अशोक वाजपेयी का टिकट यूं काट दिया नेताजी ने, और बदले में राजनाथ ने अशोक यादव का।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!