…और अंत में

April 18 2015


हर शै मोदी के रंग में रंगी और घुली-मिली भगवा राजनीति में इसे एक नई प्रस्फुटन की आहट मानी जा सकती है, पार्टी में मोदी विरोध की धुरी माने जाने वाले पार्टी के दो दिग्गज नेताओं लाल कृष्ण अडवानी और मुरली मनोहर जोशी को पुरस्कृत करने की तैयारी है। सूत्र बताते हैं कि मोदी ने स्वयं अडवानी को यह संप्रेषित किया है कि 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में वे एनडीए के उम्मीदवार होंगे, और अगर एक बार एनडीए अडवानी को अपना उम्मीदवार घोषित करता है तो यह रायसीना हिल्स पर लौह पुरुष के कब्जे का ऐलान माना जा सकता है। वहीं मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेता जोशी को उप राष्ट्रपति के तौर पर पेश करना चाहते हैं, सनद रहे कि उप राष्ट्रपति पद का चुनाव भी 2017 में ही होना है, पर जोशी के लिए यह राह इतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि गिनती बल में एनडीए को अभी विपक्षी दलों से रार लेनी होगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!