वरुण भक्त स्वामी |
December 19 2017 |
गांधी परिवार के चिरंतन विरोधियों में शुमार होने वाले डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी एक अलग किस्म की राजनीतिक धारा के प्रवर्त्तक रहे हैं, पार्टी लाइन से इतर वे अपने विचारों को खुलकर सामने रखने के लिए जाने जाते हैं, चुनांचे अपने हर्ष व विषाद की रागात्मक अभिव्यक्तियों को जाहिर करने के लिए ट्विटर हैंडल हमेशा से उनका पसंदीदा शगल रहा है। सो, पिछले दिनों जैसे ही गांधी परिवार के एक और जाज्वल्यमान चिराग वरुण गांधी को लेकर उनका एक ट्वीट सामने आया और जब यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया तो भाजपा शीर्ष की आंखें खुली की खुली रह गई। स्वामी ने ट्वीट किया-’एक भाजपा सांसद जो बगैर अपनी पार्टी की मदद के अपनी जनसभाओं में खूब भीड़ जुटा रहे हैं, वह वरुण गांधी हैं, जिनका एक शानदार भविष्य है।’ इस ट्वीट के आते ही स्वामी ट्रोल होने शुरू हो गए, मोदी बिग्रेड के कई अनन्य भक्तों ने एक स्वर में स्वामी से पूछा-’क्या वरुण गांधी हिंदू हैं, वह क्या है पहले यह क्लीयर कर दो आपका जवाब हम सेव कर लेंगे?’ स्वामी ने आनन-फानन में इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया-’मैं वरुण को हनुमान भक्त के तौर पर जानता हूं जो हर सुबह नियम से एक घंटे बजरंगबली की अराधना करता है।’ आज की भाजपा में भले ही वरुण गांधी जैसे युवाओं की नई राजनीति से भगवा शीर्ष को बगावत की बू आ रही हो, पर कम से वरुण इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि उनकी नई सियासत के चेहरे पर बागी तेवरों के कोई सिलवट न दिखे।
|
Feedback |