भगवा दुकान से तूफान |
June 10 2013 |
सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर रंजीत सिन्हा अपने दोस्ताना व्यवहार के चलते पक्ष-विपक्ष दोनों दलों के नेताओं में खासे लोकप्रिय हैं, कांग्रेस तो कांग्रेस, भाजपा में भी उनके कई दोस्त हैं। बिहार-झारखंड बैकग्राउंड के कुछ नेता ऐसे भी हैं जो महज उन्हें जानते भर हैं पर बेहद नजदीकी होने का दावा करते हैं। भाजपा के एक ऐसे ही सांसद ने दिल्ली के एक बड़े रीयल एस्टेट कारोबारी को तकरीबन 6 करोड़ का चूना लगा दिया, कहा उनका काम हो जाएगा काम तो नहीं हुआ अब तो उस सांसद ने उस कारोबारी के फोन उठाने भी बंद कर दिए हैं। यह कारोबारी अपनी शिकायत लेकर भाजपा के कई बड़े नेताओं से मिल चुका है, पर अब तलक उस सांसद का बाल कांका नहीं हो पाया है। |
Feedback |