मनी मनी आप |
August 07 2016 |
पंजाब ने आम आदमी पार्टी के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोल दिए हैं, जब से विभिन्न जनमत सर्वेक्षणों में यह खुलासा हुआ है कि इस दफे पंजाब में आप की सरकार बन सकती है। अप्रवासी भारतीयों ने अपनी थैली का मुंह एकबारगी पुनः केजरीवाल के लिए खोल दिया है। कल तक फंड की कमी से दो-चार हो रही पार्टी की इस वक्त बल्ले-बल्ले है, कई अप्रवासी भारतीय पंजाब के अलग-अलग विधानसभा चुनाव क्षेत्र का पूरा चुनावी खर्च उठाने को तैयार हैं, अब पार्टी के आईटी सेल वाले उनसे कह रहे हैं कि उन्हें पंजाब की एक विधानसभा के साथ गोवा के भी एक विधानसभा को एडॉप्ट करना होगा, कई अप्रवासी भारतीय इस प्रस्ताव पर भी सहमत हो गए हैं। कभी आप सुप्रीमो केजरीवाल कहा करते थे कि उनकी पार्टी एक वक्त में एक ही राज्य का चुनाव लड़ सकती है क्योंकि उनकी पार्टी को फंड की कमी है, लेकिन अब लगता है आप के पास मनी ही मनी है। |
Feedback |