राज्यसभा के दावेदार

June 29 2014


आने वाले महीनों में यूपी से राज्यसभा की आधी दर्जन सीटें रिक्त हो रही है, उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से अधिकांश सीटों पर सपा या सपा समर्थित उम्मीदवारों को ही जीत मयस्सर होगी। अमर सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल इसी वर्ष नवंबर में पूरा हो रहा है, सूत्र बताते हैं कि इस बाबत उन्होंने अपने पुराने मित्र मुलायम सिंह से तमाम गिले-शिकवे भुलाकर बात कर ली है। समझा यह भी जाता है कि मुलायम अपने चचेरे भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव व खास मित्र आजम खां के अमर विरोध को धत्ता बताते हुए, सपा के टिकट पर ठाकुर नेता के लिए राज्यसभा में आने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। बागपत से इस दफे का लोकसभा का चुनाव हार चुके अजीत सिंह भी अपनी राज्यसभा के लिए सपा का साथ चाहते हैं, पर जहां तक बात नेताजी की है अजीत उन्हें फूटी आंखों नहीं सुहाते, चुनांचे चौधरी अजीत सिंह की राज्यसभा की डगर फिलवक्त काफी मुश्किल लग रही। पर स्वयं मुलायम की पार्टी में राज्यसभा के दावेदारों की एक लंबी फेहरिस्त है, मसलन-अशोक वाजपेयी, रेवती रमण सिंह, शैलेंद्र कुमार, अशोक प्रधान, सुरेंद्र नागर आदि-आदि।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!