सपा का चुनाव प्रबंधन अमरीकी कंपनी को

April 21 2016


भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष नरेंद्र मोदी की उत्कट चुनावी रणनीतियों से प्रभावित होकर यूपी के खालिस यादव नेता जिन्होंने कुश्ती से सत्ता तक सफर तय किया है, अब 2017 के चुनाव प्रबंधन के लिए मुलायम ने भी उसी अमरीकी कंपनी की सेवाएं ले ली है, जिस कंपनी ने गुजरात से अलहदा 14 के चुनाव में भी मोदी के कंधे से कंधा मिला कर उनका साथ दिया था। 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन की बागडोर मुलायम, अखिलेश और राम गोपाल यादव के हाथों में थी, इस दफे ये चुनाव प्रबंधन माहिर एक्सपर्ट हाथों में है। 2012 के विधानसभा चुनाव में 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में सपा की 224 सीटें आई थीं, 2017 के तमाम जनमत सर्वेक्षणों में सपा को 75 सीटों के अंदर सिमटते दिखाया जा रहा है। सो इस अमरीकन कंपनी के समक्ष सबसे महती चुनौती यही है कि कैसे वह सपा को 100 के आंकडे़ के पार ले जा सके। इस कंपनी ने बकायदा काम करना शुरू कर दिया है और इसके पहले चरण में वे सपा के विधायकों और नेताओं को लेकर अमरीका जा रही है, जहां उन्हें चुनाव जीतने के गुर सिखाए जाएंगे, अब सपा नेताओं व विधायकों की दिक्कत यह है कि इनमें से 60 फीसदी लोगों को ठीक से अंग्रेजी नहीं आती, ऐसे में वे अमरीका से या तो अंग्रेजी सीख कर आएंगे या फिर चुनाव जीतने के गुर।

 
Feedback
 

1 Trackbacks For This Post

  1. MULAYAM’S SP TIES UP WITH MOSSAD FRONT APCO | Wide Awake Gentile Says:

    […] In all the public opinion surveys, this number has shrunk to less than 75. Thus, the biggest responsibility in front of the American company is to look at getting the SP numbers past 100. The company has already started its work, and as a first step, it is taking SP MLAs and other leaders to the US, where they will be taught the tricks of winning an election . Now the problem with SP MLA and leaders is that 60 per cent of them don’t know English very well. Seems like they will either come back after learning English, or how to win an election. Source SP’s election preparation task to an American company  […]

Download
GossipGuru App
Now!!