सोनिया की मां बीमार |
July 05 2015 |
सोनिया, राहुल और प्रियंका पिछले दिनों जब लंदन प्रवास पर थे, तो यहां से यह परिवार इटली के तूरिन इलाके में गया था, जहां सोनिया की मां रहती हैं, जो इन दिनों बीमार हैं, बताते हैं कि वे कैंसर से पीड़ित हैं और इन दिनों उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है। वैसे भी राहुल-प्रियंका की नानी अभी 92 वर्ष की है, पर जिंदगी को लेकर उनका जबा कमाल का है, 88 वर्ष की उम्र तक बकायदा वह साइकिल चलाती थीं और अपनी जरूरत के सामानों की खरीददारी करने वह साइकिल से ही बाजार चली जाया करती थीं, राहुल और प्रियंका अपनी नानी से गहरे जुड़े हुए हैं, राहुल तो अपनी नानी और मौसा से मिलने अक्सर इटली आया-जाया करते हैं।…तुमको हमसे इक नाम ही तो मिला था, तपते रिष्तों को तुमने एक उम्र दी है, इसे सहेजना और आगे बढ़ाना तुमने ही तो सिखाया है। |
Feedback |