पुत्र-प्रेम में सोनिया

December 01 2014


कांग्रेस के अंदर भले ही राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हों, पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का अपने बेटे में पूरा यकीन है कि एक दिन राहुल पार्टी को नई ऊचाईयों पर ले जाएंगे। सो, सोनिया धीरे-धीरे सारी ‘पावर्स’ राहुल को सौंपने का उपक्रम साध रही हैं। साथ ही इन दिनों वे राहुल को लेकर न केवल अतिसंवेदनशील हैं, अपितु ‘ओवर प्रोटेक्टिव’ भी हो गई हैं। सो, वह राहुल के खिलाफ एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं करतीं, चुनांचे जब भी कोई कांग्रेसी नेता राहुल की जगह प्रियंका को आगे करने की बात करता है या इस बात की वकालत करता है, तो सोनिया के माथे पर बल पड़ जाते हैं। वहीं जब कोई कांग्रेसी सोनिया को यह राय देता है कि भाई राहुल की मदद के लिए बहन प्रियंका को आगे आना चाहिए, तो फिर वह निश्चिंत हो जाती हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!