बेटी सोनाली की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं अरूण जेटली

November 30 2015


नरेंद्र मोदी सरकार के प्रमुख रणनीतिकार अरूण जेटली के घर सियासी अनुगूंजों के बीच अब शहनाई की धुन मुखरित होने वाली है। आगामी 7 दिसंबर को उनकी पुत्री सोनाली जेटली की शादी उनकी ही लीगल फर्म में पार्टनर जयेश बख्शी के साथ होने जा रही है। इस विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए जेटली परिवार ने बेहद खास तैयारियां की हैं। इस विवाह समारोह से जुड़े अलग-अलग 5 कार्यक्रमों में आमंत्रितों की सूचियां भी अलग-अलग हैं। मसलनए 5 दिसंबर को एक भजन-संध्या आहूत है, इस भजन-संध्या में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा संघ और इसके अनुशांगिक संगठनों से जुड़े नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। मेंहदी-रस्म का आयोजन जेटली के खास मित्रों में शुमार होने वाले मुकुल रोहतगी के उनके मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित निवास पर हुआ है, इसमें जेटली परिवार के सगे-संबंधी और खास पारिवारिक मित्रों को बुलाया गया है। इसके बाद जेटली के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर संगीत का आयोजन है, संगीत समारोह को लेकर पिता-पुत्री के बीच मीठी नोंक-झोक भी हुई है, क्योंकि स्वयं जेटली इसमें किसी शास्त्रीय संगीत के पारंगत को आमंत्रित करना चाहते थे तो बेटी सोनाली इसमें मीका सिंह को बुलाना चाहती थी। संगीत पर वर-वधु पक्ष से जुड़े नजदीकी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है। 7 तारीख की संध्या पर अपनी पुत्री के परिणय के मौके पर जेटली ने गिने-चुने मेहमान बुलाए हैं। 9 दिसंबर को रिस्पेशन है। इस मौके पर जेटली ने प्रमुख लोगों को कृष्ण मेनन मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर होने वाले आयोजन के लिए न्यौता भेजा है। उम्मीद जताई जा रही है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो-तीन आयोजनों में शामिल हो सकते हैं। जेटली सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रण देने निजी तौर पर इनके घर पहुंचे थे। तो वहीं प्रियंका व रॉबर्ट से उन्होंने खास तौर पर फोन पर बात की और उन्हें इस विवाह समारोह में आने का न्यौता दिया। समझा जाता है कि सोनाली जेटली के विवाह समारोह में राजनीति, बिजनेस, मीडिया व खेल जगत से जुड़ी प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा दिख सकता है, क्योंकि अरूण जेटली को दोस्तों का दोस्त माना जाता है। और यह मौका यही साबित करने का भी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!