…और अंत में

December 26 2016


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की गुणी पत्नी अमृता फड़नवीस का म्यूजिक वीडियो इन दिनों चर्चा में है जिसमें लाल रंग की आकर्षक वन पीस ड्रेस व हाईहील की सेंडिल पहन उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ठुमके लगाए हैं। ’फिर से’ नामक इस वीडियो को साउथ मुंबई के प्रख्यात ओपेरा हाउस में शूट किया गया है, इस वीडियो में अमृता कोरियोग्राफर अहमद खान के इशारों पर नाचती नज़र आईं। वीडियो को टी सीरिज के भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। अमृता इससे पहले प्रकाश झा की ‘जय गंगाजल‘ फिल्म में गाना गा चुकी हैं और उन्होंने अपना डेब्यु भाजपा के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बॉयोपिक फिल्म ’संघर्ष यात्रा’ से किया था। अमृता एक्सिस बैंक में एक बड़े ओहदे पर कार्यरत हैं। (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!