सिद्धू कैसे पहुंचे कांग्रेस के द्वार

December 01 2016


नवजोत सिंह सिद्धू और बैंस ब्रदर्स के बीच जब सब कुछ खत्म हो गया और बैंस ब्रदर्स ने ’आप’ का हाथ थाम लिया तो सिद्धू के पास कांग्रेस का द्वार खटखटाने के सिवा और कोई चारा नहीं बचा। दरअसल, सिमरजीत सिंह बैंस जब भी किसी सियासी गुफ्तगू के लिए सिद्धू को फोन करते थे, तो सूत्रों के मुताबिक उन्हें सिद्धू का यही रटा-रटाया जवाब सुनने को मिलता था कि ’अभी मैं मुंबई में हूं, शूटिंग में व्यस्त हूं।’ आजिज़ आकर बैंस ने आप के नंबर दो मनीष सिसौदिया से बात की और उनके आप में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया। इसके तुरंत बाद सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर कैप्टन अमरिंदर से मिलने पहुंची। कैप्टन ने राहुल गांधी से बात की और फिर यह तय हुआ कि नवजोत कौर कांग्रेस के टिकट पर पंजाब में चुनाव लड़ेगी, और अगर कैप्टन पंजाब के अगले सीएम बनते हैं तो वे अपनी अमृतसर की लोकसभा सीट सिद्धू के लिए खाली कर देंगे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर सिद्धू को कांग्रेस राज्यसभा में भेजेगी। और बात बन गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!