सिद्धार्थ के भंडारी |
June 05 2016 |
संजय भंडारी मामले में भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह की परेशानियां बढ़ सकती हैं, सूत्र बताते हैं कि ईडी के पास उपलब्ध दस्तावेजों में भंडारी व सिंह के पुराने रिश्तों की कहानी सामने आ रही है, यह भी कहा जा रहा है कि कालांतर में सिद्धार्थनाथ भंडारी की हर घरेलू पार्टी व समारोहों में शिरकत करता रहा है और सिंह की सियासी यात्रा में खाद-पानी डालने का भी काम किया है। सूत्रों के मुताबिक सिंह ने भंडारी को भाजपा के तीन दिग्गज नेताओं से मिलवाया था, बदले में भंडारी ने पार्टी की मदद करने की बात कही थी। ईडी के पास मौजूद रिकार्डिंग में सिंह और भंडारी की कई बातचीत दर्ज बताई जाती है, जिससे आने वाले दिनों में कोई बड़ा सियासी हंगामा खड़ा हो सकता है। |
Feedback |