श्यामा प्रसाद के रोल में सिद्धार्थ नाथ |
November 30 2015 |
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते सिद्धार्थ नाथ सिंह आने वाले दिनों में एक बांग्ला फिल्म दंगा में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक अहम किरदार में नज़र आ सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस रोल के लिए सिद्धार्थ नाथ सिंह के नाम की प्रस्तावना कोलकाता स्थित श्यामा मुखर्जी स्मारक समिति ने की है, इस समिति के सदस्यों को ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ नाथ का चेहरा-मोहरा श्यामा प्रसाद मुखर्जी से काफी मेल खाता है। देखना दिलचस्प रहेगा कि इस रोल को निभाने के लिए क्या सिद्धार्थ को पार्टी हाईकमान की हरी झंडी मिलेगी। |
Feedback |