शत्रु की जगह रितुराज

October 25 2017


अगले लोकसभा चुनाव में (जो 2018 के पूर्वाह्न या 19 की शुरूआत में कभी भी हो सकते हैं) भगवा पार्टी में मोदी विरोधी की अलख जगाने वालों की बोलती बंद करने की तैयारी है। जैसे कि पटना साहिब संसदीय सीट से शाटगन शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटना तय माना जा रहा है। भाजपा से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि पटना साहिब से अगला चुनाव रितुराज सिन्हा लड़ सकते हैं, जो कि सेक्युरिटी सर्विस एसआईएस चलाने वाले आर के सिन्हा के पुत्र हैं। आर के सिन्हा फिलवक्त राज्यसभा सांसद है और संघ के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं। रितुराज सिन्हा जो यूके की लीड्स यूनिवर्सिटी से पढ़े-लिखे हैं, वे बिहार के 2014 के विधानसभा चुनाव में एक प्रमुख कैंपेन स्ट्रेटेजिस्ट रह चुके हैं, उन्होंने इस चुनाव में बिहार प्रदेश भाजपा का आईटी सेल संभाला था और 215 नमो रथ को जीपीएस की एक विशेष तकनीक से जोड़ा था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!