मुश्किल में शिवराज

March 06 2018


पिछले 5 महीनों से शिवराज सिंह चौहान काफी तनाव से गुजर रहे हैं, सूत्र बताते हैं कि तनाव के इसी आलम की वजह से उन्हें डायबिटीज भी हो गई है, मंगलवार की कैबिनेट बैठक में भी अब कई असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं। वैसे भी जब से आनंदीबेन पटेल ने राज्य की गवर्नर का दायित्व संभाला है, सूत्र बताते हैं कि वह तमाम विभागों के सेक्रेटरी को तलब कर उनसे सीधा प्रेजेटेंशन लेने लगी हैं। व्यापम का मामला भी अभी भी पूरी तरह से ठंडे बस्ते के हवाले नहीं हुआ है। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि व्यापम की आंच में कई सियासी महत्वाकांक्षाएं सुलग गई है, उमा भारती का भी अगला चुनाव न लड़ने का ऐलान भी इसी बात की ओर इशारा कर रहा है। वह तो भला हो एक हैवीवेट केंद्रीय मंत्री का जिनके एक नजदीकी रिश्तेदार जज ने इस मामले में शिवराज को क्लीन चिट दे दी। इस केंद्रीय मंत्री की नज़र 19 में पीएम पद पर है और अब कायदे से शिवराज को भी उनका साथ देना पड़ सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!