शिवराज का आसाराम कनेक्शन |
April 30 2018 |
जब से रेप के आरोपी झांसाराम उर्फ आसाराम को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परेशानियां बढ़ गई है। दरअसल शिवराज ने वोट बैंक की राजनीति को पल्लवित पुष्पित करने के लिए भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के नजदीक के एक रोड क्रासिंग और एक बस स्टैंड का नाम आसाराम के नाम पर रख दिया था। अब आमजनों सहित कांग्रेस पार्टी का दवाब मुख्यमंत्री पर बढ़ने लगा है कि इन दोनों जगहों से ढोंगी बाबा आसाराम का नाम हटाया जाए। पर शिवराज को डर है कि अगर वे ऐसा करते हैं तो फिर बाबा के भक्तों की नाराज़गी उन्हें झेलनी पड़ सकती है। |
Feedback |