शिवपाल के हाल बेहाल |
October 06 2015 |
बिहार चुनाव के लिए सपा ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है, पर अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सपा की ओर से चुनाव प्रचार का जिम्मा कौन संभालेगा? पहले यह जिम्मेदारी शिवपाल यादव को मिलनी थी, पर उन्होंने नीतीश की महागठबंधन की रैली में सब गुड़गोबर कर दिया। उस रैली में जब शिवपाल अपने उद्बोधन के लिए आए तो उनका पहला वाक्य था-’बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है।’ इस पर मंच पर मौजूद नीतीश का मुंह देखने लायक था। बड़े भाई से बेमतलब की झाड़ भी पड़ गई और दोनों समधियों के रास्ते भी अलग हो गए। जब पार्टी ने अब शिवपाल को बिहार चुनाव के आलोक में प्रचार का जिम्मा देना चाहा तो उन्हांेने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया। |
Feedback |