शिव पुराण व संजय दत्त

December 07 2014


जेल में बंद संजय दत्त का पसंदीदा शगल इन दिनों रात-दिन शिव पुराण पढ़ना है। दत्त परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र का दावा है कि हालिया दिनों में अब तक उन्होंने तीन दफे शिव पुराण को आद्योपांत पढ़ लिया है। पर लगता है भोले बाबा ने उनकी अभी सुनी नहीं है, संजय दत्त ने 14 दिनों के पैरोल के लिए आवेदन किया है क्योंकि आमिर खान के साथ उनकी पिक्चर ‘पीके’ आने वाली है। संजय इस फिल्म में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका में है, चुनांचे इस फिल्म के प्रमोशन की भी काफी जिम्मेदारी उनकी है। वहीं आईजी जेल को लगता है कि चूंकि अभी संसद सत्र चल रहा है, चुनांचे जेल प्रशासन नहीं चाहता कि किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी पैदा हो, लिहाजा संजय दत्त को उनके पैरोल के लिए संसद सत्र के समाप्त होने का इंतजार करना पड़ सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!