शरद का दर्द

July 26 2017


नीतीश कुमार के व्यवहार से आहत जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिले। सूत्र बताते हैं कि भावविह्वल हो आए शरद ने अपने मन का दर्द सोनिया के समक्ष व्यक्त किया। शरद का दर्द है कि पार्टी में न अब उनकी कोई सुनवाई है, न पूछ, न ही कोई उनसे सलाह मशविरा ही किया जाता। सोनिया को शरद ने बताया कि जब वे 1974 में अपना पहला चुनाव जीते थे, तब नीतीश दूर-दूर तक कहीं राजनीति में भी नहीं थे। शरद का यह भी कहना था कि समाजवाद केंद्रित राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है, पर आज वक्त बदल गया है और समाजवाद के मायने भी। सूत्र बताते हैं कि शरद के दर्द में शरीक होते हुए सोनिया ने उन्हें प्रस्ताव दिया कि वे कांग्रेस ज्वॉइन कर लें और कांग्रेस उन्हें राज्यसभा में लेकर आएगी। कहते हैं शरद ने इस प्रस्ताव पर तहे दिल से सोनिया का शुक्रिया अदा किया, पर साथ ही अपनी मजबूरी भी गिना दी कि उन्होंने ताउम्र कांग्रेस विरोध की राजनीति की है, सो उम्र के इस पड़ाव में उनके लिए कांग्रेसी हो जाना आसान नहीं होगा। सो, फिलवक्त वह अपनी राजनीति ’एकला चलो’ की तर्ज पर ही करना चाहेंगे, कल ही कल देखी जाएगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!