शाह का शह |
August 08 2017 |
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस सोम, मंगल बुध को पूरी तौर पर लखनऊ में ही जमे थे, नाम तो यूपी सरकार के कार्यों की समीक्षा का था। पर इन तीन दिनों में योगी विरोधियों के हौंसले बम-बम दिखे। सूत्रों का कहना है कि शाह व योगी के रिश्तों में तल्खी उस वक्त दिखी जब शाह ने योगी से हाथ मिलाना भी गवारा नहीं किया, वहीं उनके डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को गले से लगा लिया। पहली मीटिंग में योगी अपने मंत्रियों के साथ मौजूद थे, पर बाद में मंत्रियों को अलग-अलग मिलने का वक्त दिया गया। पर सबसे हैरत की बात यह थी कि इन तमाम मुलाकातों में मौर्या शाह के बगलगीर थे। और तो और अफवाहें तो यहां तक सुनी गईं कि शाह से मिलने और अपनी बात कहने के चक्कर में कई मंत्रीगण मुख्यमंत्री द्वारा आहूत की गई जरूरी बैठक में भी नहीं पहुंचे। यूपी की हवा में कुछ घुल-सा रहा है, इस बदलते सियासी मिजाज का स्वाद योगी की जुबां पर है, पर फिलवक्त वे कोई उतावलापन नहीं दिखाना चाहते। |
Feedback |