शाहरूख का दुख |
February 05 2018 |
बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान इन दिनों सरकार के निषाने पर हैं, चुनांचे अभी उनका ज्यादातर वक्त लंदन के हाइडपार्क इलाके के सेंट जेम्स पार्क में अपने अभिन्न मित्र संजय पासी के साथ फुटबॉल खेलते गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर अपने फॉर्म हाउस को सील किए जाने की खबरों से वे ट्रॉल हो रहे हैं, जबकि उनके नजदीकी कहते हैं कि उन्हें बस इंकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस भर मिला है, यह नोटिस फॉर्महाउस के प्रोविजनल एटेचमेंट का है। शाहरूख के मित्रगण यह भी सवाल उठाते हैं कि इंकम टैक्स डिपार्टमेंट उनके फॉर्महाउस को बेनामी साबित करने पर तुला है दरअसल, इसकी मिल्कियत उनके सास, श्वसुर, (उनकी पत्नी गौरी के मां-बाप) और साले की पत्नी के नाम पर है। एक सवाल इसके लैंड यूज को लेकर भी है, आईटी डिपार्टमेंट कह रहा है कि यह फॉर्महाउस एग्रीकल्चर लैंड के ऊपर बना है। तो शाहरूख करीबियों का दावा है कि लैंड यूज का मसला राज्य सरकार के अधीनस्थ आता है, लैंड यूज से आयकर विभाग वालों का क्या लेना देना? शाहरूख के लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि मुंबई के अलीबाग के जिस इलाके में शाहरूख का फॉर्महाउस है उस इलाके में कई भाजपा नेताओं के भी फॉर्महाउस हैं, उन्हें निषाने पर क्यों नहीं लिया जा रहा है? शाहरूख डावोस में पीएम से भी मिले थे, पीएम की तारीफों के पुल भी बांधे थे, पर इन दोनों के दरम्यान रिश्तों के पुल में कहीं पहले ही दरार आ चुकी है। |
Feedback |